धर्मशाला:अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं पूर्व शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma accuses BJP) ने कहा कि भाजपा सरकार अधूरे कामों का उद्घाटन करके लोगों को गुमराह करने जा रही है. उन्होंने बताया कि उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Sudhir Sharma on jairam government) विधानसभा सत्र के दौरान जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी निर्माणाधीन सब्जी मंडी परिसर के अधूरे कार्य का उद्घाटन करने जा रहे हैं.
सुधीर शर्मा ने बताया कि उनके प्रयासों से जिला कांगड़ा की सबसे बड़ी इस निर्माणाधीन सब्जी मंडी का निर्माण पासू में वर्ष 2016 में शुरू किया था क्योंकि चरान खड्ड के पास इतनी भूमि उपलब्ध नहीं थी कि जिसमें बड़ी मंडी का निर्माण किया जा सके. सुधीर शर्मा ने (Sudhir Sharma targets Jairam government) बताया कि इस सब्जी मंडी परिसर में 30 दकानें, 10 बूथ, किसान भवन जिसमें तीन अति विशिष्ट कक्ष, पांच साधारण कमरे तथा दो डोरमैटरी बननी थी. इसके अतिरिक्त एक कार्यालय, एक चौकीदार कक्ष, रिपेनिंग चैंबर (पकने बाला कक्ष) कोलड स्टोर और प्रवेश द्वार और निकासी द्वार बनाया जाना था. इस कार्य के लिए पांच करोड़ की अनुमानित राशि का व्यय प्रस्तावित था और प्रथम चरण में ढाई करोड़ का प्रावधान भी कर दिया गया था.