हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के कांगड़ा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आंरभ हुआ अकम अंत्योदय अभियान - Azadi Ka Amrit Mahotsav

कांगड़ा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत अकम अंत्योदय अभियान का शुभारंभ जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने धर्मशाला ब्लॉक की बगली पंचायत से किया. इस अभियान के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के (Akam Antyodaya Abhiyan started in Kangra) अंतर्गत आगामी 90 दिनों तक शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पढे़ं पूरी खबर...

Akam Antyodaya Abhiyan started in Kangra
अकम अंत्योदय अभियान कांगड़ा

By

Published : Apr 28, 2022, 10:54 PM IST

कांगड़ा:कांगड़ा जिले में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अकम अंत्योदय अभियान का शुभारंभ जिलाधीश कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने धर्मशाला ब्लॉक की बगली पंचायत से किया. इस अभियान के तहत विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के (Akam Antyodaya Abhiyan started in Kangra) अंतर्गत आगामी 90 दिनों तक शतप्रतिशत पात्र लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उपायुक्त कांगड़ा डॉक्टर निपुण जिंदल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर देशभर में 75 जिलों का चयन किया गया है. जिसमें जिला कांगड़ा हिमाचल प्रदेश का एकमात्र जिला है, जिसका चयन इस कार्यक्रम के लिए किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिलों का चयन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण किया गया है और जिला कांगड़ा में पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के कारण इस जिला का चयन हुआ है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अकम अंत्योदय अभियान के तहत बगली पंचायत तथा डाडासीबा में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जिसमें स्वतंत्रता सेनानी पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम (Pahari Gandhi Baba Kanshi Ram) को श्रद्वासुमन अर्पित करके इस अभियान (Akam Antyodaya Abhiyan started in Kangra) का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया है. उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पहाड़ी गांधी बाबा कांशी राम के परिवार के सदस्यों और स्वतंत्रता सेनानी के परिवार के सदस्यों को सम्मानित भी किया गया है.

उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि इस अभियान के (Azadi Ka Amrit Mahotsav) तहत विभिन्न विभागों की नौ स्कीमों के तहत शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे. इसमें प्रमुख तौर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड तथा दिव्यांगों से संबंधित विभिन्न स्कीमों को शमिल किया गया है. उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि अकम अभियान में चयनित स्कीमों का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए ग्रामीण स्तर पर विभागों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही नियमित तौर पर रिपोर्ट भी जिला प्रशासन को प्रेषित करने के लिए कहा गया है. ताकि 90 दिन तक चलने वाले इस अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को लाभान्वित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details