हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गग्गल एयरपोर्ट पर यात्रियों को करनी होगी सेल्फ-हेल्प, खुद लगाना होगा बैग पर टैग - Domestic flights

गग्गल एयरपोर्ट पर अभी तक घरेलू उड़ानें शुरू करने के लिए कोई भी अधिसूचना नहीं आई है, लेकिन अगर 25 मई के बाद चुनिंदा एयरपोर्ट में गग्गल को भी शामिल किया जाता है तो यहां पर एयरपोर्ट प्रबंधन कई प्रकार की सावधानियां बरतेगा.

Gagal Airport
गगल एयरपोर्ट

By

Published : May 22, 2020, 8:33 PM IST

कांगड़ा: गग्गल एयरपोर्ट पर 25 मई के बाद उड़ानें शुरू होने की संभावना है. डीजीसीए की ओर से जारी गाइड लाइन के अनुसार घरेलू उड़ान शुरू होने पर यात्रियों को सेल्फ-हेल्प करनी होगी. यात्री किसी भी एयरपोर्ट कर्मी को नहीं छू सकेंगे. साथ ही उन्हें मशीन से टिकट भी खुद ही उठाना होगा, जबकि बैग पर टैग भी यात्रियों को अपने हाथों से लगाने होंगे.

जानकारी के अनुसार गग्गल एयरपोर्ट पर अभी तक घरेलू उड़ानें शुरू करने के लिए कोई भी अधिसूचना नहीं आई है, लेकिन अगर 25 मई के बाद चुनिंदा एयरपोर्ट में गग्गल को भी शामिल किया जाता है तो यहां पर एयरपोर्ट प्रबंधन कई प्रकार की सावधानियां बरतेगा.

एयरपोर्ट प्रबंधन की मानें तो उड़ानें शुरू होने के दौरान गग्गल एयरपोर्ट पर लैंड और टेकऑफ होने वाले यात्रियों व उनके सामान को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा. इसके अलावा हवाई जहाज में सफर करने वाले यात्रियों को अपने टिकट खुद ही मशीन से उठाने होंगे.

वीडियो

इन टिकट को कोई भी एयरपोर्ट कर्मी अपने हाथों से यात्रियों को उपलब्ध नहीं करवाएगा. इसके अलावा यात्रियों की ओर से लाए गए उनके बैग पर भी टैग लगाने का कार्य एयरपोर्ट स्टाफ नहीं करेगा, बल्कि यात्रियों को खुद ही अपने बैग पर टैग लगाने होंगे और खुद ही बैग को उठा कर उन्हें एक्स-रे मशीन में डालना व निकालना होगा.

वहीं, यात्रियों को एयरपोर्ट पर फ्लाइट से दो घंटे पहले पहुंचना होगा. इस बारे में गग्गल एयरपोर्ट प्रभारी किशोर शर्मा ने बताया कि अभी तक गग्गल एयरपोर्ट पर उड़ान संबंधी कोई सूचना नहीं आई है. उन्होंने बताया कि अगर उड़ानें शुरू होती हैं तो यात्रियों व उनके सामान को छुए बिना एयरपोर्ट कर्मी अपनी सेवाएं देंगे. इस दौरान कई कार्य यात्रियों को खुद ही करने होंगे.

बता दें कि लॉक डाउन से पहले गगल एयरपोर्ट पर रोजाना तीन फ्लाइट्स आती थी, जिसमें दो एयर इंडिया और एक स्पाइस जेट शामिल हैं. देशभर में डोमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू की जा रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि कांगड़ा एयरपोर्ट में भी उड़ानें शुरू कर दी जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details