धर्मशाला: वैश्विक महामारी को पूरे विश्व में फैलाने के आरोप में अधिवक्ता विश्व चक्षु ने चीन के खिलाफ इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस नीदरलैंड में जाने की तैयारी की है. अधिवक्ता विश्व चक्षु कांगड़ा जिला से संबंध रखते हैं. इंटरनेशनल कोर्ट में केस करने के लिए चक्षु ने मंगलवार को अदालत में परमिशन लेटर दिया है. केस करने की अनुमति मिलने पर इंटरनेशनल कोर्ट में ही चीन के खिलाफ मामला चलेगा.
बता दें कि अधिवक्ता विश्व चक्षु ने पत्र में लिखा है कि चीन ने पूरी दुनिया में कोविड-19 महामारी फैलाई. इस महामारी ने पूरे विश्व में तबाही और त्रासदी मचाई है, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में चीन के खिलाफ केस दर्ज करने की अनुमति मांगी है.
विश्व चक्षु ने पत्र में लिखा है कि चीन ने कोरोना वायरस की वजह से पूरे विश्व को खतरे में डाल दिया है. जिससे अब तक कोरोना महामारी के कारण लगभग एक करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि पांच लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.