हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल को बचाना है: नशा उन्मूलन अभियान के तहत निकाली प्रभातफेरी, विद्यार्थियों ने ली ये शपथ - बंखंडी में स्थानीय पंचायतों

शुक्रवार को देहरा और ज्वालामुखी उपमंडल में प्रभातफेरी के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को नशे के विरुद्ध जागरुक किया गया.

drug addiction campaign in jawalamukhi

By

Published : Nov 16, 2019, 7:19 AM IST

कांगड़ाः प्रदेश सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा उन्मूलन अभियान के तहत शुक्रवार को देहरा और ज्वालामुखी उपमंडल में प्रभातफेरी के साथ ही अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरtक किया गया.

इस अवसर पर एसडीएम देहरा धनबीर ठाकुर ने कहा कि नशे से निजात पाने के लिए समाज में सामूहिक प्रयासों की जरुरत है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए संकल्पबद्ध है और इस दिशा में प्रशासन की ओर से हर संभव कोशिश की जा रही है.

वीडियो.

इस अवसर पर बंखंडी में स्थानीय पंचायतों, सामाजिक संगठनों और शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर प्रभातफेरी निकारी गई. प्रभातफेरी के उपरांत विद्यार्थियों और गांव के लोगों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई.

वहीं, ज्वालामुखी के एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि एक महीने तक चलने वाले इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरुक करना है. उन्होंने बताया कि ज्वालामुखी में शुक्रवार को इस अभियान की शुरुआत विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा की गई.

एसडीएम ने बताया कि राज्कीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें राज्कीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पुरुष के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया. इस अवसर पर कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला से ज्वाला जी मंदिर परिसर से पूरे ज्वालामुखी शहर में प्रभातफेरी निकाली गई. इसके बाद सभी विद्यार्थियों को नशे के विरुद्ध शपथ दिलाई गई.

एसडीएम ज्वालामुखी ने बताया कि राज्कीय महाविद्यालय ज्वालामुखी में आयोजित परामर्श सत्र में डॉ. शालिनी सूद ने विद्यार्थीयों को नशे के दुषप्रभावों के बारे में जागरूक किया. साथ ही इस अवसर पर आईटीआई खुंडियां में योग शिविर भी लगवाया गया.

ये भी पढ़ें- हिमाचल के 13 दवा उद्योगों के सैंपल फेल, ड्रग विभाग ने जारी किया नोटिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details