हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में भूकंप पर मॉक ड्रिल: प्रशासन ने कहा- घबराना नहीं, जागरूक करना उद्देश्य - कांगड़ा की ताजा खबरें

कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत कांगड़ा फोर्ट, सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा और एमसी ग्राउंड में भूकंप के खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की (Mock drill regarding earthquake in Kangra) जाएगी. एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा (SDM Kangra Abhishek Verma) ने लोगों से अपील की है कि लोग इस मॉक ड्रिल के दौरान घबराए नहीं.

mock drill regarding earthquake in Kangra
कांगड़ा में भूंकप पर मॉक ड्रिल

By

Published : Dec 21, 2021, 7:13 PM IST

Updated : Dec 22, 2021, 2:45 PM IST

पालमपुर:कांगड़ा उपमंडल के अंतर्गत कांगड़ा फोर्ट, सिविल हॉस्पिटल कांगड़ा और एमसी ग्राउंड में भूकंप के खतरे से निपटने के लिए मॉक ड्रिल की (Mock drill regarding earthquake in Kangra) जाएगी. एसडीम कांगड़ा अभिषेक वर्मा (SDM Kangra Abhishek Verma) ने लोगों से अपील की है कि लोग इस मॉक ड्रिल के दौरान घबराए नहीं. इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य भूकंप के खतरे के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को इस खतरे से कैसे बचना चाहिए इसकी जानकारी देना होगा.

आज के समय में भूकंप रोधी इमारतों का भी निर्माण किया जा रहा. यह इमारतें ऐसी होती जो सामान्य तरीके से बनी इमारतों की अपेक्षा अधिक भूकंप के झटके सहन कर लेती .बता दें कि हिमाचल में चंबा,मंडी सहित अन्य जगहों पर भूकंप के झटके आते रहते (Earthquake threat in Himachal) इसी कारण कांगड़ा जिले में अगर भूकंप आए तो किस तरह से बचाव करना चाहिए. इसको लेकर प्रशासन लोगों को जानकारी देकर जागरूक करेगा.

Last Updated : Dec 22, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details