धर्मशाला : दिवाली को लेकर कागंड़ा में तैयारी जोरों से चल रही हैं. लोगों में दीपावली के प्रति भारी उत्साह देखने को भी मिल रहा है. ऐसे में प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के लिए पटाखों की ब्रिकी चिन्हित स्थानों पर करने के निर्देश दिए हैं. ये जानकारी एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा ने दी है.
एसडीएम अभिषेक वर्मा ने बताया कि दीपावली त्यौहर को लेकर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव और जन सुरक्षा के लिए पटाखों की ब्रिकी चिन्हित स्थानों पर ही की जाएगी. उन्होंने बताया कि कांगड़ा में नगर परिषद मैदान और गग्गल में कम्यूनिटी सेंटर भवन परिसर को पटाखों की बिक्री के लिए चिन्हित किया गया है. चिन्हित स्थानों में पटाखों की बिक्री के लिए अनुमति लेने के लिए आवेदन किसी भी ऑफिस में 10 नवम्बर से पहले जमा कर सकते हैं. वहीं, निर्धारित तिथि के बाद किसी के आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे और अनुमति प्राप्त पटाखा विक्रेता ही उक्त स्थानों पर पटाखे बेच पाएगा.