धर्मशालाः देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. एडिशनल रजिस्ट्रार को-ओपरेटिव सोसायटी धर्मशाला कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. मंगलवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सीएमओ कांगड़ा डॉ गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की हैं. इसके बाद धर्मशाला स्थित सोसायटी के कार्यालय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया है.
एडिशनल रजिस्ट्रार के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सभी 16 कर्मचारियों को अस्पताल कोविड-19 का टेस्ट करवाने के लिए भेजा गया. साथ ही तीन दिन तक आइसोलेट रहने के निर्देश जारी किए गए हैं. अधिकारी के पॉजिटिव आने की सूचना मिलने के बाद प्रशासन द्वारा कार्यालय को सेनिटाइज किया गया.
गौरतलब है कि जिस भवन में को-ओपरेटिव सोसायटी का कार्यालय है, उसी कार्यालय में दो अन्य कार्यालय भी हैं. इसके धरातल मंजिल पर महिला पुलिस धर्मशाला चलाया जा रहा है. फिलहाल अभी तक सोसायटी के कार्यालय को ही बंद किया गया है जबकि धरातल मंजिल पर महिला पुलिस थाना को सेनिटाइज किया गया है.