हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

ज्वालामुखी में कार और टेंपो की टक्कर, भाजयुमो नेता की मौत, एक अन्य घायल - हादसा तहसील देहरा के सुनेहत में पेश आया

कांगड़ा के सुनेहत में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में भाजयुमो नेता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे टांडा मैडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

BJP leader died on the spot
सुनहेत में टैम्पू-कार में भिड़

By

Published : Dec 28, 2019, 1:56 PM IST

कांगड़ा/ज्वालामुखी: जिला कांगड़ा के सुनेहत में एक कार और टेंपो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में भाजयुमो नेता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार ये हादसा देर रात हुआ है. मृतक की पहचान अंकुश ठाकुर गांव मुही डाकघर गरली के रूप में हुई है. मृतक जसवां परागपुर भाजपा युवा मोर्चा का उपाअध्यक्ष था. बताया जा रहा है कि अंकुश अपने दोस्त के साथ किसी निजी कार्य के लिए देहरा की तरफ जा रहे था. इस दौरान उनकी कार की टेंपों से टक्कर हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर लोगों को बयान भी दर्ज कर लिए हैं. डीएसपी देहरा रणधीर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेःइंडोर स्टेडियम हमीरपुर में बाहरी खिलाड़ियों को भी मिलेगा प्रवेश, शिक्षा निदेशक ने दिए संकेत

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details