पालमपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा एसडीएम धर्मेश रामोत्रा को ज्ञापन सौंपा गया है. ज्ञापन में पालमपुर विद्यार्थी परिषद ने क्षेत्र में बने सौरभ वन विहार के कार्य को जल्द शुरू करके पूरा करने की मांग रखी है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के अध्यक्ष अभिषेक ने बताया कि पालमपुर के लिए ये मात्र एक घूमने का स्थान नहीं है. इस स्थान से एक शहीद की याद जुड़ी है, जिसे प्रशासन भूल गया है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद इस कार्य के पूरा होने तक चुप नहीं रहेगी और सौरभ वन विहार के पुननिर्माण के कार्य के लिए जनजागरण अभियान व उग्र आंदोलन करेगी. साथ ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि भी देगी.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के सचिव अतुल ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार इस कार्य को जल्द पूरा नहीं करती है, तो विद्यार्थी परिषद आगामी दिनों में आंदोलन करेगी, जिसका जिम्मेदार जिला प्रशासन होगा.
बता दें कि दो साल पहले पूर्व सीएम शांता कुमार की सोच से निर्मित सौरभ वन विहार प्राकृतिक आपदा के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, लेकिन राज्य सरकार द्वारा पालमपुर के प्रमुख पर्यटन स्थल सौरभ वन विहार को फिर से पुराने रूप में लाने के लिए तैयारी की गई है. सौरभ वन विहार के पुनरुद्धार पर करीब 10 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे और काम को जल्द शुरू होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:ज्वालामुखी मंदिर में गर्भगृह में यात्री नहीं कर पाएंगे प्रवेश, बैठक में लिया निर्णय