धर्मशाला/कांगड़ाःएबीवीपी ने एनएसयूआई पर कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने का दबाव बनाकर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. वहीं, एबीवीपी ने प्रदेश सरकार की ओर से 16 अगस्त के बाद परीक्षाएं संचालित करवाने के फैसले का स्वागत किया है.
एबीवीपी के जिला संयोजक अभिषेक राणा ने कहा कि एबीवीपी छात्रों को आगे बढ़ाने की दिशा में कदम उठाती है, जबकि एनएसयूआई इसके विपरीत काम कर रही है. अभिषेक राणा ने कहा कि एनएसयूआई की ओर से कॉलेज छात्रों को प्रमोट करने की बात कही जा रही है, जोकि छात्र हित में नहीं है.
अभिषेक राणा ने कहा कि एबीवीपी का शुरू से ही मत रहा है कि परीक्षाएं होनी चाहिए. वहीं, एनएसयूआई छात्रों को प्रमोट करके डिग्री देने की बात कह रही है. ऐसे में एबीवीपी का सवाल है कि प्रमोट होने के बाद छात्र डिग्री लेकर कहां जाएंगे.