कांगड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र धर्मशाला महोली इकाई द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल व धरना प्रदर्शन जोकि करीब 14 दिन तक चला, आखिरकार खत्म हो गया है. 28 दिसंबर को (ABVP strike ends in Dharamshala) हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रशासन व स्थानीय विधायक विशाल नेहरिया (MLA Vishal Nehria) द्वारा विद्यार्थी परिषद को लिखित रूप में आश्वासन दिया गया है कि वह विद्यार्थियों की मांगों का समाधान निकालेंगे.
2022 मार्च तक छात्रावास, एचपीयू आरसी का अपना भवन और भूमि की डिमार्केशन के बाद बाउंड्री वॉल लगाया जाएगा. इसके साथ ही स्थानीय विधायक ने अपने फंड से 5 लाख स्टेज बनाने के लिए दिया और विद्यार्थी परिषद को (ABVP in HPU RC Dharamshala) आश्वासन दिया कि एचपीयू प्रशासन मार्च-अप्रैल में अपना वार्षिक महोत्सव मनाएगी. जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री व हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति उपस्थित रहेंगे. इस वार्षिक महोत्सव में हिमाचल प्रदेश की इन मांगों को पूरा करने की घोषणा करेंगे.