पालमपुर:अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल की है जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया. यह भूख हड़ताल विश्वविद्यालयों में लंबे समय से चल रहे कुछ मुद्दों के समाधान को लेकर शुरू की गई है.
इसमें अत्याधिक फीस वृद्धि व एसएफएस की सीटों में वृद्धि जिसका सालाना खर्च ढाई लाख के करीब है जिसके कारण आम वर्ग कृषि शिक्षा को पाने में असमर्थ है. एबीवीपी के छात्र नेताओं ने कहा कि कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन ने रिटायर्ड प्रोफेसर को रीइंप्लॉयमेंट देकर रखा जा रहा है और युवाओं को रोजगार से वंचित किया जा रहा है.
इस प्रकार की कृषि विश्वविद्यालयों की नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार दोपहर को 3 बजे से 19 फरवरी दोपहर 3 बजे तक सांकेतिक भूख हड़ताल की जा रही है. यह भूख हड़ताल अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर की जा रही है.
कृषि विश्वविद्यालय में 6 लोग सांकेतिक भूख हड़ताल पर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि वह इस भूख हड़ताल के माध्यम से प्रदेश सरकार और कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन को जताना चाहते हैं कि कि अगर आने वाले कुछ समय में हमारी इन मांगों के ऊपर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती है तो विद्यार्थी परिषद कृषि विश्वविद्यालय इकाई एक उग्र आंदोलन करेगी जिसकी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार एवं कृषि विश्वविद्यालय की रहेगी.
ये भी पढ़ें:नम्होल में 1 साल से खाली पड़ा है दंत चिकित्सक का पद, लोगों ने की ये मांग