धर्मशाला: एबीवीपी कांगड़ा जिला संयोजक अभिषेक कुमार ने सोमवार को प्रेसवार्ता का आयोजन कर सरकार पर आरोप लगाए. अभिषेक कुमार ने कहा कि सीयू भवन निर्माण को लेकर उदासीन रवैया अपनाए प्रदेश सरकार के खिलाफ अब एबीवीपी ने आंदोलन छेड़ने का निर्णय लिया है. सीयू के रूप में प्रदेश को मिली सौगात को भाजपा व कांग्रेस ने चुनावी बेला में भुनाने के लिए रखा है, लेकिन इसके भवन निर्माण की ओर किसी भी सरकार ने कोई काम नहीं किया.
अभिषेक ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने सीयू को राजनीति का अड्डा बनाकर रख दिया है, यही वजह है कि पिछले एक दशक में इसका निर्माण नहीं हो पाया है. एबीवीपी का कहना है कि सरकार स्पष्ट करे कि सीयू भवन बनाना है या नहीं, अन्यथा एबीवीपी उग्र आंदोलन शुरू करेगी.