पालमपुरःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में फीस वृद्धि को वापस लेने ने राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा गया. परिषद के एग्रीविजन प्रांत संयोजक निखिल चंदेल ने कहा कि ज्ञापन में कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में अधिक फीस होने के कारण सामान्य वर्ग के छात्रों का यहां पर पढ़ना मुश्किल हो रहा है.
उन्होंने कहा कि 60 प्रतिशत से ज्यादा सीटें सेल्फ फाइनेंसिंग की है जिनका सालाना खर्च डेढ़ से दो लाख है. इतनी ज्यादा फीस होने के चलते प्रदेश का एक बड़ा हिस्सा कृषि शिक्षा से वंचित रह रहा है. इस बारे में माननीय राज्यपाल को अवगत कराया गया.