धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के धर्मशाला के पास खनियारा (मोहली) स्थित रिजनल सेंटर में छात्रावास के अभाव की वजह से स्टूडेंटस को किराये का कमरा लेकर रहना पड़ रहा है. पूरे संस्थान में 13 विभाग चलते है लेकिन सिर्फ 6 ही शिक्षक नियमित है.
किराये के घरों में रहने को मजबूर विद्यार्थी, एबीवीपी ने स्टूडेंटस की समस्याओं से निदेशक को कराया अवगत - hpu regional centre
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के रिजनल सेंटर धर्मशाला में छात्रावास के अभाव के चलते छात्रों को किराये के घरों में रहना पड़ रहा है. साथ ही संस्थान में पेयजल की भी उचित सुविधा उपलब्द नहीं है.
एबीवीपी अध्यक्ष शिवेंद्र सैनी ने कहा कि संस्थान में न तो पेयजल की व्यवस्था है और संस्थान की छतों से भी पानी टपकता है. शिवेंद्र सैनी ने संस्थान से मांग की है कि संस्थान से डेप्यूटेशन पर भेजे गए शिक्षकों को वापिस बुलाया जाए. सैनी ने सरकार से रिजनल सेंटर की भूमि पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की है. पुस्तकालय का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक किया जाना चाहिए और संस्थान में एटीएम की व्यवस्था भी शुरू होनी चाहिए.
शिवेंद्र ने कहा कि एबीवीपी ने मांगों से निदेशक को अवगत करवाया है और मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो एबीवीपी आंदोलन को और उग्र करेगी. इस अवसर पर एबीवीपी के रिजनल सेंटर इकाई सचिव साहिल ठाकुर और विभाग छात्रा प्रमुख कांगड़ा कोमल सूर्यवंशी भी उपस्थित रही.