हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आज भगवंत मान और मनीष सिसोदिया का पालमपुर दौरा, देंगे चौथी गारंटी - भगवंत मान और मनीष सिसोदिया

himachal Aam Aadmi Party, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत आज मान पालमपुर आ रहे हैं. पालमपुर में हिमाचल प्रदेश की (Aam Aadmi Party fourth guarantee in himachal) महिलाओं को चौथी गारंटी दी जाएगी. यह गारंटी देश की महिलाओं की सुरक्षा से जुड़ी होगी.

himachal Aam Aadmi Party
डिजाइन फोटो.

By

Published : Aug 30, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 8:48 AM IST

पालमपुर:शिमला और ऊना के बाद अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पालमपुर आ रहे हैं. वह हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी देंगे. इससे पहले ये नेता शिमला और ऊना में कार्यकर्ताओं में जोश भर चुके हैं. आम आदमी पार्टी ने पहली गारंटी शिक्षा की दी है. प्रदेश के सभी विद्यार्थियों को अच्छी और निशुल्क शिक्षा देने की बात कही गई है. दूसरी गारंटी निशुल्क उपचार, तीसरी गारंटी शहादत पर आश्रितों को एक करोड़ रुपये सम्मान राशि, चौथी गारंटी मनीष सिसोदिया (himachal Aam Aadmi Party) और भगवंत मान 31 अगस्त को पालमपुर में देंगे.

आम आदमी पार्टी महिला विंग की (Aam Aadmi Party fourth guarantee in himachal) प्रदेशाध्यक्ष निर्मल शर्मा ने कहा कि तीज के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा देने की घोषणा होगी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज पालमपुर में महिलाओं को चौथी गारंटी देने जा रहे हैं. निर्मल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस और (Manish Sisodia Bhagwant Mann in Palampur) भाजपा ने महिलाओं के लिए कुछ नहीं किया है. अब हिमाचल की जनता आप संयोजक केजरीवाल से उम्मीद लगाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल की महिलाएं परिवारवाद पार्टी को नहीं, बल्कि विकासवाद का समर्थन करेंगी. भाजपा और कांग्रेस ने सत्ता में रहते हुए महिलाओं के हितों के लिए कुछ नहीं किया.

ये भी पढ़ें-Bulk Drug Park in Una: चीन की दादागीरी खत्म करेगा हिमाचल का बल्क ड्रग पार्क, एशिया के फार्मा हब बीबीएन को मिलेगी और पावर

Last Updated : Aug 31, 2022, 8:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details