हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबी मैदान में आम आदमी पार्टी की रैली से दूर होगी भाजपा की गलतफहमी: पंकज पंडित - कांगड़ा की चंबी रैली

आम आदमी पार्टी द्वारा बुधवार को धर्मशाला में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. इस दौरान पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के बयान पर पलटवार किया (Pankaj Pandit on CM Jairam) है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की गलतफहमी कांगड़ा के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली में दूर हो (Pankaj Pandit on AAP Kangra rally) जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की गलतफहमी दूर कर चुकी हैं.

AAP press conference in dharamshala
धर्मशाला में आप की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Apr 20, 2022, 5:50 PM IST

धर्मशाला:आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता पंकज पंडित ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा आम आदमी पार्टी की गलतफहमी दूर करने के बयान पर पलटवार किया (Pankaj Pandit on CM Jairam) है. उन्होंने कहा कि भाजपा की गलतफहमी कांगड़ा के चंबी मैदान में होने वाली आप की रैली में दूर हो (Pankaj Pandit on AAP Kangra rally) जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली में शीला दीक्षित और पंजाब में चन्नी की गलतफहमी दूर कर चुकी हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साढे़ 4 साल में भाजपा न तो युवाओं को रोजगार दे पाई है और न ही कोई विकासात्मक कार्य कर पाई है. ऐसे में अब हिमाचल की जनता भाजपा की गलतफहमी दूर करने वाली है.

उन्होंने कहा कि शिक्षा स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में आम आदमी पार्टी काम करते हुए जन सेवा करने की भावना से आगे बढ़ रही है. पंडित ने कहा कि भाजपा की स्थिति यह हो गई है कि अब उन्हें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को हिमाचल में उतारना पड़ रहा (Pankaj Pandit on JP Nadda) है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की मंडी रोड शो के बाद भाजपा के नींव हिल गई हैं और अभी चंबी रैली से भाजपा बुरी तरह से बौखलाई हुई है और डर के मारे कई घोषणाएं कर रही है.

धर्मशाला में आप की प्रेस कांफ्रेंस

उन्होंने कहा कि बिना बजट घोषणा कर भाजपा जनता को बरगलाने का काम कर रही है. पंकज पंडित ने कहा कि आने वाले 3 माह में आम आदमी पार्टी अपनी पार्टी का ढांचा खड़ा कर (AAP press conference in dharamshala) लेगी. दिल्ली से ही हिमाचल और पंजाब की व्यवस्था चलने के सवाल पर पंडित ने कहा कि हर पार्टी का हाईकमान होता है और आप में भी हाईकमान दिल्ली में होने के चलते नई योजनाओं को लागू करने के लिए कई बार अधिकारियों और नेताओं की दिल्ली में बैठकें होती हैं, ऐसे में भाजपा और कांग्रेस मात्र बौखलाहट में ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: युवाओं का AAP की तरफ बढ़ रहा रुझान, कांग्रेस के साथ बीजेपी नेता भी थाम रहे 'आप' का हाथ: दुर्गेश पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details