धर्मशाला/कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (himachal Aam Aadmi Party) भी सक्रिय हो गई है. शिमला और ऊना के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को पालमपुर में हिमाचल की जनता को चौथी गारंटी दी. चौथी गारंटी प्रदेश की महिलाओं के लिए जारी की गई है. गारंटी में महिला सशक्तीकरण और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बात की गई है.
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो 18 साल से अधिक आयु की महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये की स्त्री सम्मान राशि मिलेगी. मनीष सिसोदिया ने कहा कि कांग्रेस खत्म हो गई, भाजपा से लोग नाराज हैं. ऐसे में आ आदमी पार्टी ही एक एक बेहतर विकल्प है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंच से (Aam Aadmi Party Program in una) जनसभा को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची महिलाओं का आभार जताया. उन्होंने कहा कि तमाम घर परिवार छोड़कर यहां पहुंची महिलाओं के कदम मेरे सिरमाथे पर. हम अधिकारियों द्वारा एसी रूम में लिखे हुये भाषण नहीं बोलते और न ही पढ़ते हैं. हम लोगों की आंखों में आंखे डालकर बात करते हैं. वही बात करते हैं जो हो सकती है. इस दौरान सीएम मान ने केजरीवाल के काम और अंदाज की तारीफ की.