हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आधारकार्ड भी बनाएगा BSNL, हिमाचल के इन जिलों में स्थापित होंगे 12 सेंटर - ग्राहक

बीएसएनएल ने अपने ग्राहक सेवा केंद्रों में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनाने व नवीनीकरण की सुविधा प्रदान करने जा रहा है. इससे ग्राहक वर्तमान आधारकार्ड में जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी को अपडेट करा सकते हैं.

AADHAR CENTER WILL OPEN BY BSNL

By

Published : Aug 6, 2019, 6:53 PM IST

धर्मशाला: बीएसएनएल ने अपने ग्राहक सेवा केंद्रों में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनाने व नवीनीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए कांगड़ा व चंबा में 12 सेंटर स्थापित किए हैं. आधार सेंटर का शुभारंभ निगम के जीएम प्रदीप सिंह ने किया.

बीएसएनएल के जीएम प्रदीप सिंह ने कहा कि आधार सेंटर में ग्राहकों को नया आधारकार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान आधारकार्ड में जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी, जिसका शहरी व ग्रामीण लोग लाभ उठा सकेंगे.

वीडियो

जीएम प्रदीप सिंह ने कहा कि धर्मशाला के साथ नूरपुर, पालमपुर, नगरोटा बगवां, ज्वालामुखी, रैहन, कांगड़ा, भवारना, डलहौजी, चंबा, देहरा और सुरगानी में जल्द आधार अपडेशन केंद्र का शुभारंभ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कांगड़ा व चंबा के दूरदराज के कठिन भौगोलिक परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को इसका लाभ मिलेगा.

महाप्रबंधक दूरसंचार परदीप सिंह ने कहा कि शहर के बीचोंबीच स्थित बीएसएनएल के ग्राहक सेवा केंद्र में स्थापित 'आधार पंजीकरण केंद्र' के शुभारंभ से आम जनमानस लाभान्वित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details