धर्मशाला: बीएसएनएल ने अपने ग्राहक सेवा केंद्रों में उपभोक्ताओं को आधार कार्ड बनाने व नवीनीकरण की सुविधा प्रदान करने के लिए कांगड़ा व चंबा में 12 सेंटर स्थापित किए हैं. आधार सेंटर का शुभारंभ निगम के जीएम प्रदीप सिंह ने किया.
बीएसएनएल के जीएम प्रदीप सिंह ने कहा कि आधार सेंटर में ग्राहकों को नया आधारकार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी. उन्होंने बताया कि वर्तमान आधारकार्ड में जन्म तिथि, पता, मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी को अपडेट करने की सुविधा मिलेगी, जिसका शहरी व ग्रामीण लोग लाभ उठा सकेंगे.