हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

उम्र 7 साल और तीसरी कक्षा में पढ़ती है, लेकिन नॉलेज तो देखो - हिमाचल प्रदेश हिंदी समाचार

पालमपुर की रहने वाली काशवी तीसरी कक्षा में पढ़ती है, लेकिन अब उसने तीसरी से लेकर आठवीं तक का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और अब सरकार से आठवीं की परीक्षा देने की अनुमति मांग रही है. जी हां खबर थोड़ी हैरान कर देने वाली है, लेकिन ये सच है. काशवी ने लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई शुरू की और तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक सब का सब पढ़ डाला. ऊपर से अंग्रेजी की समझ भी काबिले ए तारीफ है. मैथ के कठिन सवाल भी अब उसके लिए आसान हैं.

Kashvi of Palampur, पालमपुर की काशवी
फोटो.

By

Published : Aug 26, 2021, 4:29 PM IST

पालमपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में स्थित पालमपुर यूं तो चाय के बागानों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस शहर की एक बेटी काशवी आजकल अपनी अनूठी प्रतिभा के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र है. बता दें कि काशवी तीसरी कक्षा की छात्रा है और एक निजी स्कूल में पढ़ती है. कहने को तो काशवी तीसरी कक्षा में पढ़ती है, लेकिन अब उसने तीसरी से लेकर आठवीं तक का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और अब सरकार से आठवीं की परीक्षा देने की अनुमति मांग रही है.

जी हां खबर थोड़ी हैरान कर देने वाली है, लेकिन ये सच है. काशवी ने लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई शुरू की और तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक सब का सब पढ़ डाला. ऊपर से अंग्रेजी की समझ भी काबिले ए तारीफ है. मैथ के कठिन सवाल भी अब उसके लिए आसान हैं. बस अब आठवीं कक्षा के पेपर देने की अनुमति मिल जाए यही काशवी चाहती है.

वीडियो.

वहीं, काशवी की माता की मानें तो काशवी शुरू से ही पढ़ने में कुछ आगे दिखती थी, लेकिन लॉकडाउन के दौरान उन्हें उसकी इस प्रतिभा का एहसास हुआ जब यह मात्र दो महीने में ही एक-एक कक्षा का पूरा पाठ्यक्रम खत्म करती गई और अब आठवीं की लगभग तैयारी कर चुकी है. अब उन्हें सरकार से उम्मीद है कि सरकार काशवी को आठवीं की परीक्षा की इजाजत देगी.

अब काशवी की तैयारी तो भरपूर है, लेकिन सरकार से इजाजत मिलती है या नहीं ये तो निर्णय सरकार के ऊपर ही निर्भर है. क्या काशवी आठवीं के पेपर दे पाएगी या नहीं, इस पर ईटीवी भारत की नजर रहेगी.

ये भी पढे़ं-आफत की बारिश! मंडी-पंडोह मार्ग पर भूस्खलन, चंडीगढ़-मनाली NH पर आवाजाही प्रभावित

ABOUT THE AUTHOR

...view details