पालमपुर/कांगड़ा: जिला कांगड़ा में स्थित पालमपुर यूं तो चाय के बागानों के लिए जाना जाता है, लेकिन इस शहर की एक बेटी काशवी आजकल अपनी अनूठी प्रतिभा के लिए लोगों के आकर्षण का केंद्र है. बता दें कि काशवी तीसरी कक्षा की छात्रा है और एक निजी स्कूल में पढ़ती है. कहने को तो काशवी तीसरी कक्षा में पढ़ती है, लेकिन अब उसने तीसरी से लेकर आठवीं तक का पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और अब सरकार से आठवीं की परीक्षा देने की अनुमति मांग रही है.
जी हां खबर थोड़ी हैरान कर देने वाली है, लेकिन ये सच है. काशवी ने लॉकडाउन के दौरान पढ़ाई शुरू की और तीसरी कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक सब का सब पढ़ डाला. ऊपर से अंग्रेजी की समझ भी काबिले ए तारीफ है. मैथ के कठिन सवाल भी अब उसके लिए आसान हैं. बस अब आठवीं कक्षा के पेपर देने की अनुमति मिल जाए यही काशवी चाहती है.