धर्मशाला: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी से बुधवार को ग्राम पंचायत रेहलू के प्रतिनिधिमंडल ने पानी की समस्या को लेकर शाहपुर विश्राम गृह में भेंट की और अपनी समस्याओं से अवगत करवाया. मंत्री सरवीण चौधरी ने प्रतिनिधिमंडल की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को तुरंत पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए, ताकि लोगों को पीने का स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र का सर्वागींण विकास उनकी प्राथमिकता है और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग और मांगों को ध्यान में रखकर क्षेत्र का योजनात्मक विकास करवाया जा रहा है.