हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में ओमीक्रोन के 9 और डेल्टा के 28 मामले आए सामने, प्रशासन अलर्ट - हिमाचल में कोरोना के मामले

कांगड़ा जिले में रैंडम सैंपलिंग के दौरान 37 लोगों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टी हुई है. जिसमें 28 डेल्टा म्यूटेशन (Corona cases in Kangra) और 9 मामले ओमीक्रोन के हैं. सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि उक्त सभी लोगों की रिकवरी हो चुकी है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालन करने का आग्रह किया है. ताकि इस संक्रमण से सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके.

Omicron cases in Kangra
कांगड़ा में ओमीक्रोन के मामले

By

Published : Jan 28, 2022, 9:21 PM IST

कांगड़ा: जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 42 सैंपल जांच के लिए कांगड़ा साइट लैब भेजे गए थे. रैंडम भेजे गए सैंपल में से 37 में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टी हुई है. जिसमें 28 डेल्टा म्यूटेशन (Corona cases in Kangra) और 9 मामले ओमीक्रोन के हैं. इसमें एक विदेशी भी शामिल है. इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि रूटीन सैंपलिंग में उक्त मामले सामने आया हैं. उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोगों की रिकवरी हो चुकी है और सभी पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

वहीं, स्वस्थ्य विभाग ने ओमीक्रोन (Omicron cases in Kangra) के मामले सामने आने के बाद लोगों से भी सचेत रहने की अपील की है. स्वस्थ्य विभाग ने जिला कांगड़ा के लोगों से कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालन करने का आग्रह किया है. ताकि इस संक्रमण से सुरक्षित तरीके से निपटा जा सके. हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला के अन्य अस्पतालों में कोविड संक्रमण से निपटने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. किसी भी आपात स्थिति में अस्पतालों को तैयार रहने के निर्देश भी जारी किए जा चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के (Corona cases in Himachal) अनुसार शुक्रवार शाम तक जिला कांगड़ा में 371 नए कोविड के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 59,528 कंफर्म केस हैं. इसमें से 56,681 मरीज ठीक हो चुके हैं और एक्टिव केस की संख्या 1636 पहुंच चुकी है. इस संक्रमण के कारण अब तक 1206 लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

ये भी पढ़ें:नशातस्करों पर मंडी पुलिस की कार्रवाई, चिट्टा और चरस के साथ दो गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details