हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MC चुनावः धर्मशाला में 80 प्रत्याशी मैदान में, करीब 40 हजार वोटर तय करेंगे किस्मत - 80 CANDIDATES WILL CONTEST IN DHARMSHALA MC ELECTIONS

नगर निगम धर्मशाला के चुनावी दंगल में 80 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 86 नामांकन-पत्र भरे गए थे. इसमें 6 लोगों ने शनिवार अपना नामांकन वापस ले लिया है.

mcelection_dharamshala
धर्मशाला के चुनावी दंगल में 80 प्रत्याशी ठोकेंगे ताल

By

Published : Mar 28, 2021, 9:56 AM IST

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला के चुनावी दंगल में 80 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे. शुक्रवार को 6 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस लिया है. नामांकन वापसी के बाद सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए हैं.

वीडियो.

पढ़ें:MC चुनाव निपटते ही मंडी सीट पर अचानक होगा धमाका

6 लोगों ने वापस लिया नामांकन

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय उम्मीदवारों सहित कुल 86 नामांकन-पत्र भरे गए थे. इसमें 6 लोगों ने शनिवार अपना नामांकन वापस ले लिया है.

डॉ. हरीश गज्जू ने कहा कि उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए हैं. चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के लिए विशेष व्यवस्था की है. कोरोना संक्रमित व्यक्ति 7 अप्रैल को मतदान वाले दिन 4 बजे के बाद मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे. इसके लिए कोरोना संक्रमित व्यक्ति को पीपीई किट पहनना अनिवार्य होगा और इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उनका सहयोग करेंगे.

40 हजार वोटर्स करेंगे मतदान

सहायक निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि नगर निगम चुनाव धर्मशाला में करीब 40 हजार से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. धर्मशाला नगर निगम के 17 वार्ड के लिए चुनाव आयोग की ओर से 34 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इसमें सुबह 8 बजे से 4 बजे तक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर पाएंगे.

पढ़ें:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने IGMC में ली कोविड वैक्सीन की पहली डोज

ABOUT THE AUTHOR

...view details