पालमपुरः पुलिस भर्ती परीक्षा में हुए गड़बड़ घोटाला के बाद थाना पुलिस भवारना ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. सभी 6 आरोपी इस समय आईआरबी जंगलवेरी पुलिस बटालियन में कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी कर रहे हैं.
आरोप है कि इनके स्थान पर कथित रूप से किसी और ने पुलिस भर्ती की परीक्षा दी थी. 2 अन्य आरोपियों को भी पालमपुर थाना में फर्जीवाड़े के तहत हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि परौर में पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कुछ युवकों को किसी और की जगह लिखित परीक्षा देते हुए पकड़ा था. हिरासत में लेकर जब पुलिस की ओर से पूछताछ की गई तब इन लड़कों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि ज्वाली से विक्रम और केतन इस सारी घटना के मास्टरमाइंड हैं. कई दिनों की तलाश के बाद मुख्य आरोपी विक्रम ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया.
उसके बाद दूसरे आरोपी केतन ने भी पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया. पकड़े गए सरगना से की गई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की थी. पूछताछ में इन 6 लोगों के नाम सामने आए जो कथित रूप से फर्जी तरीके से पुलिस में भर्ती हुए थे.