धर्मशालाःदेशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. धर्मशाला के पुलिस मैदान में जिला स्तरीय समारोह पूरे उत्साह उमंग के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने की. परमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया कर पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी से मार्च पास्ट की सलामी ली.
इस अवसर पर विपिन सिंह परमार ने देश की आजादी के लिए संघर्ष करने वाले सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने देश की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को भी याद किया. इससे पहले विपिन सिंह परमार ने शहीद स्मारक में माल्यापर्ण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि देश के विकास और उत्थान में सभी सरकारों का अमूल्य योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार हिमाचल को पूर्ण विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए प्रतिबद्ध है. सरकार हर व्यक्ति, हर वर्ग, हर क्षेत्र के समान एवं संतुलित विकास के लिए कार्य कर रही है. परमार ने कहा कि नई शिक्षा नीति राष्ट्र निर्माण में कारगर सिद्व होगी.
विपिन सिंह परमार ने कहा कि जिला कांगड़ा में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि प्रमुख क्षेत्रों के सुद्ढ़ीकरण के साथ-साथ शहरी विकास, कृषि तथा बागवानी सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास पर बल दिया जा रहा है.