हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फतेहपुर में आइसोलेशन सेन्टर में भेजे 7 लोग, नियमों की उल्लंघना करने पर कर्फ्यू पास भी रद्द - latest fatehpur news

कोरोना वायरस को देखते हुए कांगड़ा के फतेहपुर में बाहर से आए अभी तक सात लोगों को आइसोलेट किया गया है. इन सभी लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. उपमंडल में बाहर से आ रहे लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है.

7 people isolated in fatehpur
फतेहपुर में आइसोलेशन सेन्टर में भेजे 7 लोग

By

Published : Mar 31, 2020, 11:15 PM IST

कांगड़ाः कोरोना वायरस को देखते हुए जिला के उपमंडल फतेहपुर में बाहर से आए अभी तक सात लोगों को आइसोलेट किया गया है. इन सभी लोगों को 14 दिन तक आइसोलेशन सेंटर में रखा जाएगा. प्रशासन बाहर से आ रहे लोगों पर भी कड़ी नजर रख रहा है. इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि उपमंडल फतेहपुर में बनाए गए आइसोलेशन सेंटर में सात लोगों को 14 दिन के लिए एहतियात के तौर पर क्वॉरेंटाइन किया गया है.

वहीं, उन्होंने बताया कि राजा का तालाब में भी एक व्यक्ति दो दिन पहले ही बाहरी राज्य से पहुंचा है. उसके बारे में सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली तो उक्त व्यक्ति राजा का तालाब में बनाये गए आइसोलेशन सेन्टर में भेजा गया है. एसडीएम मण्डोत्रा ने बताया कि राजा का तालाब में लगाए पुलिस नाके पर कई गाड़ियों की चेकिंग की गई. इनमें से कुछ लोग कर्फ्यू पास मिसयूज करते पाए गए. ऐसे में उन लोगों के कर्फ्यू पास को उसी समय रद्द कर दिया गया है.

वीडियो.

दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक जलसे में हिमाचल के कुछ लोगों के शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि उपमंडल फतेहपुर इस बात को लेकर पूरी तरह सतर्क है और दिल्ली से आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. एसडीएम बलवान चन्द मण्डोत्रा ने बताया कि अब पुलिस की गश्त लिंक रोड़ में भी बढ़ाई जा रही है. जिससे बिना किसी कारणों के घरों से बाहर निकले वाले लोगों पर अंकुश लगाया जा सके और कोई भी व्यक्ति इन रास्तों से अंदर न आ सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details