हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में कोरोना के 7 मामले आए सामने, दो सेना के जवान भी शामिल

कांगड़ा में कोरोना के 7 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे है. जिला में कुल मामले 278 पहुंच चुके हैं.

corona cases in Kangra
मेडिकल कॉलेज

By

Published : Jul 2, 2020, 9:25 AM IST

धर्मशाला:जिला कांगड़ा में बुधवार को 7 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जिला में कुल मामले 278 हो चुके है. वहीं, एक्टिव केस 109 हो गए हैं. 167 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

इन कोरोना मरीजों में 65 वर्षीय महिला पालमपुर की रहने वाली है. वह 16 जून को दिल्ली से वापस आई थी. वहीं, 33 वर्षीय व्यक्ति जवाली तहसील का रहने वाला है और 22 जून को दिल्ली से वापस आया था. व्यक्ति सेना का जवान है और होम क्वारंटाइन में था.

वहीं, ज्वाली का 21 वर्षीय युवक 26 जून को वापस आया था. युवक आर्मी का जवान है और होम क्वारंटाइन में था. वहीं, 40 वर्षीय व्यक्ति जवाली तहसील के भरमार गांव का रहने वाला है. उत्तर प्रदेश से 22 जून को वापस आया था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. वहीं, एक और 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था.

सेना के दोनों जवानों को एमएच योल में शिफ्ट किया गया है. वहीं, 40 वर्षीय व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, 68 वर्षीय व्यक्ति और 73 वर्षीय व्यक्ति को धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. वहीं, जिला में राहत की खबर ये है कि 9 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. इसमें 31 वर्षीय व्यक्ति चोली प्रागपुर का रहने वाला है. 27 वर्षीय युवक दादू का रहने वाला है. 55 वर्षीय व्यक्ति पनापर खोली का रहने वाला है. 19 वर्षीय युवक खैरा का रहने वाला है.

वहीं, 49 साल का व्यक्ति और 15 साल का युवक राख के रहने वाले हैं. वहीं, 23 वर्षीय और 54 वर्षीय महिलाएं और 30 वर्ष का व्यक्ति पनियाली के रहने वाले है. इन सब लोगों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आई है और अब इन्हें 7 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहना होगा. वहीं, डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने इसकी पुष्टि की है.

हिमाचल में कोरोना वायरस का आंकड़ा 979 तक पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना के 341 केस अभी एक्टिव हैं. वहीं, 617 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक इस महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. हिमाचल में अब तक 81,516 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. जिसमें 80,387 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 150 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है.

हिमाचल में अब तक 58,355 लोगों को निगरानी में रखा गया. इनमें से 19,046 लोग अभी भी निगरानी में हैं. 39,903 लोगों ने क्वारंटाइन अवधि को पूरा कर लिया है. हिमाचल में अब तक कोरोना महामारी से 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:Weather Update: हिमाचल में इस दिन होगा मौसम खराब, झमाझम बरसेंगे मेघ



ABOUT THE AUTHOR

...view details