धर्मशाला:जिला कांगड़ा में बुधवार को 7 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जिला में कुल मामले 278 हो चुके है. वहीं, एक्टिव केस 109 हो गए हैं. 167 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं, 2 लोगों की मौत हो चुकी है.
इन कोरोना मरीजों में 65 वर्षीय महिला पालमपुर की रहने वाली है. वह 16 जून को दिल्ली से वापस आई थी. वहीं, 33 वर्षीय व्यक्ति जवाली तहसील का रहने वाला है और 22 जून को दिल्ली से वापस आया था. व्यक्ति सेना का जवान है और होम क्वारंटाइन में था.
वहीं, ज्वाली का 21 वर्षीय युवक 26 जून को वापस आया था. युवक आर्मी का जवान है और होम क्वारंटाइन में था. वहीं, 40 वर्षीय व्यक्ति जवाली तहसील के भरमार गांव का रहने वाला है. उत्तर प्रदेश से 22 जून को वापस आया था और संस्थागत क्वारंटाइन में था. वहीं, एक और 68 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया था.
सेना के दोनों जवानों को एमएच योल में शिफ्ट किया गया है. वहीं, 40 वर्षीय व्यक्ति को कोविड केयर सेंटर डाढ़ में शिफ्ट किया गया है. वहीं, 68 वर्षीय व्यक्ति और 73 वर्षीय व्यक्ति को धर्मशाला शिफ्ट किया गया है. वहीं, जिला में राहत की खबर ये है कि 9 लोग कोरोना वायरस से जंग जीत कर स्वस्थ हुए हैं. इसमें 31 वर्षीय व्यक्ति चोली प्रागपुर का रहने वाला है. 27 वर्षीय युवक दादू का रहने वाला है. 55 वर्षीय व्यक्ति पनापर खोली का रहने वाला है. 19 वर्षीय युवक खैरा का रहने वाला है.