हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नूरपुर में धूमधाम से मनाई गई गुरु रविदास की 643वीं जंयती - 643rd birth anniversary of Guru Ravidas in Nurpur

जिला उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार को गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई. यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां शोभायात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ.

643rd birth anniversary of Guru Ravidas in Nurpur
नूरपुर में गुरू रविदास की 643वीं जंयती धूमधाम से मनाई गई

By

Published : Feb 8, 2020, 6:13 PM IST

नूरपुर/कांगड़ा: जिला उपमंडल नूरपुर में शुक्रवार को गुरु रविदास की 643वीं जयंती मनाई गई. यह जयंती नागनी पंचायत के वाणी गांव में मनाई गई जहां शोभायात्रा के साथ इसका शुभारंभ हुआ. इस शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में जीप, ट्रैक्टरों और दोपहिया वाहनों में सवार होकर श्रद्धालुओं ने इस यात्रा में भाग लिया.

वहीं, गुरु रविदास सभा नूरपुर के प्रधान हरबंस नांगला ने इस कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में भाग लिया. उन्होंने इस यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया.

वीडियो रिपोर्ट

प्रधान हरबंस नांगला ने कहा कि हमें गुरु रविदास के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजहित में अपना योगदान देकर समरसता का उदाहरण देना चाहिए. उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर अपनी ऊर्जा शिक्षा और खेल के क्षेत्र में लगाने को कहा, ताकि एक स्वस्थ देश का निर्माण हो सके.

ये भी पढ़ेः चीन से लौटे भारतीयों को घर में रहने की सलाह, धर्मशाला में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details