चंबाः पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत 24 घंटों के अंदर तीन अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हुए हैं. वहीं, एक ढांक से गिरकर एक व्यक्ति की मौत हो गई है. चुवाड़ी पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत केलण गांव के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे एक कार हादसे में चालक घायल हो गया. घायल शख्स की पहचान अंग्रेड निवासी अंकुश (30) के तौर पर हुआ है. हादसे के बाद घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. घायल की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया गया है. प्रशासन की ओर से पीड़ित को 3,000 रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है.
वहीं, रविवार को ही क्षेत्र के तोरनु के पास एक टिप्पर हादसे का शिकार होकर खाई में जा गिरी. हादसे में टिप्पर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. चालक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है. प्रशासन की ओर से घायल को 5 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है.