जयसिंहपुर/कांगड़ा: पुलिस थाना लम्बागांव के तहत जयसिंहपुर पंचायत के मक्कड़ गांव में 35 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
घर के छत पर लगाई फांसी
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय पंकज शर्मा मानसिक रूप से परेशान था. मां आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर कार्यरत है जबकि पिता का देहांत हो चुका है. सोमवार रात को पंकज ने अपने घर की छत पर लकड़ी के भरल से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसकी मां घर में ही मौजूद थी.
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने की मामले की पुष्टि
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है. थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार देर रात पुलिस को मामले की सूचना मिली. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अश्वनी शर्मा ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर सिविल अस्पताल भेजा गया है.
मानसिक रूप से था परेशान
थाना प्रभारी अश्वनी शर्मा ने बताया कि यह युवक मानसिक तौर पर परेशान था और अपनी मां से भी मारपीट करता था. दो दिन पहले भी इस युवक ने अपनी मां पर दराट से हमला किया था, जिसकी शिकायत उसकी मां ने थाना में की थी. थाना प्रभारी ने बताया कि वह विवाहित था और उसका एक बेटा भी है लेकिन लंबे समय से उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी.
ये भी पढ़ें-नेता प्रतिपक्ष पर BJP प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप का तंज, अपने विधायकों की चिंता करें मुकेश अग्निहोत्री