धर्मशाला: एक तरफ कोरोना से जहां समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है. वहीं, कोरोना के कारण छात्रों को भी परेशानी हुई है. कोरोना के कारण छात्र स्कूल नहीं जा पाए लेकिन छात्रों के लिए ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करवाई गई. छात्रों की परेशानी को कम करने के लिए शिक्षा विभाग ने सिलेबस कम करने का फैसला लिया है.
छात्रों का 30 फीसदी सिलेबस कम
ऑनलाइन कक्षाओं से बच्चों की पढ़ाई तो हुई लेकिन छात्रों को परेशानियों भी हुई. इन्हीं परेशानियों को कम करने के लिए शिक्षा विभाग 30 फीसदी सिलेबस कम करेगा. छात्रों की पढ़ाई का ऑनलाइन सिलेबस तो पूरा पढ़ाया जाएगा, लेकिन सिलेबस को 30 फीसदी कम लगाया जाएगा. ऐसे में जो सिलेब्स कम किया जाएगा, उस 30 फीसदी में से बोर्ड परीक्षाओं में प्रश्न नहीं पूछे जाएंगे. 30 फीसदी सिलेबस से बच्चा असाइनमेंट बनाएगा और अपने टीचर को देगा, जिसके बच्चे को नंबर मिलेंगे.