कांगड़ा: जिला के जवाली के एक परिवार ने दो साल पहले जहां दो बेटियां खोई थी, वहीं अब तीन साल के मासूम की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई.
तीन साल के मासूम की सीढ़ियों से गिरकर मौत, दो साल पहले दो बहनों की भी हुई थी मौत - बच्चे की मौत
जिला के जवाली में तीन साल के मासूम की सीढ़ियों से गिरकर मौत होने का मामला सामने आया है.
दरअसल ये मामला हरनोटा गांव का है, जहां तीन वर्षीय राजीव खान खेलते हुए सीढ़ियों से गिर गया. मिली जानकारी के अनुसार राजीव खान घर की सीढ़ियों पर खेल रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने के कारण वो नीचे गिर गया. नीचे गिरते ही उसका सिर लोहे के एंगल से टकराया. हादसे के बाद परिजन बच्चे को लेकर इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया. परिजनों ने पठानकोट के एक अस्पताल में उसको भर्ती कराया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.
एसएचओ जवाली नीरज राणा ने बताया कि बच्चे का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि राज दीन की दो साल पहले बरसात के दौरान आये पानी में उसकी दो बेटियां बह गई थी. परिवार अभी इस सदमे से उभरा नहीं था, कि वक्त ने उन्हें एक और गहरा जख्म दे दिया.