हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: कांगड़ा में कोरोना के 3 नए मामले, आठ साल के बच्चे समेत 9 ने जीती कोरोना से जंग - पालमपुर में कोरोना संक्रमित

जिला में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों के साथ जिला में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 39 पहुंच चुका है, जिनमें एक्टिव मरीजों की संख्या 18 हैं.

corona positive in kangra
कांगड़ा में कोरोना के तीन नए मामले.

By

Published : Jul 17, 2020, 10:38 PM IST

धर्मशाला: बीते गुरुवार को कोरोना के पांच मामले सामने आने के बाद लगातार दूसरे दिन कांगड़ा जिला में तीन और नए केस सामने आए हैं. इनमें एक युवती और दो युवक शामिल हैं.

नए मामलों में दो की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली और एक की नोयडा बताई जा रही है. नगरोटा बगवां के पठियार की रहने वाली 30 वर्षीय युवती सात जुलाई को नई दिल्ली से लौटी थी और होम क्वारंटाइन में रखी गई थी. युवती के परिवार के लोगों के भी अब सैंपल लिए जाएंगे.

नोयडा से 13 जुलाई को लौटा 32 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है. युवक नगरोटा बगवां का रहने वाला है और कांगड़ा में आने के बाद संस्थागत क्वारंटाइन था. दिल्ली से सात जुलाई को आया 26 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है, जो कंडी के पास भट्ट लहरी गांव का रहने वाला है. युवक संस्थागत क्वारंटाइन में था. सभी को कोविड केयर सेंटर डाढ़ भेजा गया है.

शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित नौ मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में पालमपुर के मारंडा गांव से 34 साल की महिला, नगरोटा बगवां के सेराथाना गांव से 33 साल की मां और 4 साल की बेटी, ज्वालामुखी के खुंडियां से 35 साल का युवक, जवाली के भरमाड़ से 40 साल का व्यक्ति, जवाली के स्पैल से 46 साल की महिला, देहरा से 25 साल की युवती, जयसिंहपुर के लाहट से 27 साल की युवती स्वस्थ हुए हैं.

जयसिंहपुर के मोलग से 8 साल का बच्चा भी स्वस्थ हुआ है. जिला कांगड़ा में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 322 पहुंच चुका है जबकि 285 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस 34 रह गए हैं. वहीं, प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा 1402 पहुंच चुका है, जिसमें 383 एक्टिव मरीज हो गए हैं, जबकि नौ लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 995 ठीक हो चुके है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details