हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Dehra Rape Case: 20 वर्षीय युवती से रेप मामले में तीनों आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने चार दिन के रिमांड पर भेजा - Rape case in Kangra

कांगड़ा के देहरा में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले (Dehra rape case) में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अब कोर्ट में पेशी के बाद तीनों को 4 दिन का पुलिस रिमांड मिला है. ये युवक देहरा, परागपुर और रक्कड़ के बताए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की हर पहलू की जांच कर रही है. वहीं, युवती का बयान भी दर्ज किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Girl gangraped in Dehra of Kangra
Girl gangraped in Dehra of Kangra

By

Published : Aug 3, 2022, 7:26 PM IST

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के देहरा में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप मामले (Dehra rape case) में पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन सभी को बीते कल देहरा कि न्यायालय में पेश किया गया, जहां से तीनों युवकों को 4 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. ये मामला कुछ दिनों पहले का (Girl gangraped in Dehra of Kangra) है. आरोप है कि तीन युवकों ने युवती के साथ गैंगरेप किया. ये युवक देहरा, परागपुर और रक्कड़ के बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय युवती को पहले युवकों ने फोन कर एक जगह बुलाया. फिर उसे डरा धमकाकर देहरा व आस-पास के स्थानों पर बारी-बारी उसका गैंगरेप (Girl gangraped in Dehra) किया. युवकों ने युवती से इस बात का जिक्र किसे से न करने को लेकर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. लेकिन युवती ने हिम्मत दिखाते हुए इस बात का जिक्र अपने परिजनों से किया और परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी.

वहीं, मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी देहरा अंकित शर्मा (DSP Dehra Ankit Sharma) ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 डी, 506 गैंगरेप व डराने धमकाने के अंतर्गत कार्यवाही कर तीन दोषियों को तुरंत हिरासत में ले लिया है. डीएसपी ने बताया कि सभी को न्यायालय में पेश करने के बाद 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस मामले की हर पहलू की जांच कर रही है तथा युवती के बयान भी दर्ज किए जा चुके हैं.

ये भी पढ़े:KANGRA: दुष्कर्म के दो आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई 20 साल कैद की सजा, जुर्माना भी लगाया

ABOUT THE AUTHOR

...view details