कांगड़ाः लॉकडाउन के चलते पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा इलाके के गांवों के साथ लगते पंजाब के जिला होशियारपुर को जाने वाले मुख्य रास्तों पर पुलिस का कड़ा पहरा है. मिलवां, टांडा मोड़ और ठाकुरद्वारा के मुख्य बाजारों में पुलिस के 24 घंटे नाके लगे हुए हैं.
इन रास्तों से सिर्फ किसानों को कनक का मंडीकरण करने और अति जरूरी कार्य के लिए ही पंजाब में जाने दिया जा रहा है. इसी बीच पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के साथ लगते पंजाब के गांव बुडाबढ़ में एक 26 वर्षीय युवक की कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
मंड क्षेत्र के अधिकतर लोग समान की खरीदारी करने के लिए बुडाबढ़ बाजार को जाते हैं और सरकारी हॉस्पिटल में ही अपना इलाज करवाने जाते हैं. खतरे की बात यह भी है कि युवक का पिता हॉस्पिटल में नौकरी करता है और ज्यादातर मरीजों को दवाई भी युवक का पिता ही देता है.