कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का एक ऐसा व्यक्ति है, जिस पर आठ जिलों में यौन अपराध के पच्चीस मामले दर्ज हैं. यह व्यक्ति कांगड़ा जिले के सिद्धपुर गांव का रहने वाला है. इस का खुलासा हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने किया है. हिमाचल प्रदेश के सभी पुलिस थानों में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों का एक नया रजिस्टर नंबर 26 शुरू किया गया है इसमें अभी तक 4,028 यौन अपराधियों की सूचना दर्ज की गई है. जिसमें पुलिस थानों में लगे 26 नंबर रजिस्टर में पाया गया कि कांगड़ा के अजय कुमार के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के 25 मामले पंजीकृत (sexual harassment case against Kangra Ajay Kumar) हैं.
24 अपराधी बार-बार महिलाओं के विरुद्ध अपराध में संलिप्त: हिमाचल प्रदेश के इन यौन अपराधियों के विश्लेषण में 24 ऐसे अपराधी भी पाए गए हैं, जो बार-बार महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने में संलिप्त रहे हैं. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों की जमानत रद्द करवाने के संबंधित अदालतों से मामला उठाया जाए, ताकि उनकी जमानत रद्द कराई जा (25 sexual harassment cases against kangra person) सके. ऐसे आरोपी इस प्रकार के अपराधों को दोबारा अंजाम न दे इसके लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार 1 सितंबर से महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराधों में संलिप्त अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड के विश्लेषण से कई तथ्य सामने आ रहे हैं.