हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज - rape cases in himachal

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के अजय कुमार (Ajay Kumar of Kangra ) के खिलाफ महिला उत्‍पीड़न के मामले 8 जिलों के विभिन्न पुलिस थानों में 25 मामले दर्ज हैं. यह खुलासा थानों में लगे 26 नंबर रजिस्‍टर से हुआ (sexual harassment case against Kangra Ajay Kumar) है.

sexual harassment case against Kangra Ajay Kumar
जिला कांगड़ा के इस शख्‍स के खिलाफ 8 जिलों में यौन अपराध के 25 केस दर्ज.

By

Published : Sep 14, 2022, 4:13 PM IST

कांगड़ा:हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का एक ऐसा व्यक्ति है, जिस पर आठ जिलों में यौन अपराध के पच्चीस मामले दर्ज हैं. यह व्यक्ति कांगड़ा जिले के सिद्धपुर गांव का रहने वाला है. इस का खुलासा हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने किया है. हिमाचल प्रदेश के सभी पुलिस थानों में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध यौन अपराधों का एक नया रजिस्टर नंबर 26 शुरू किया गया है इसमें अभी तक 4,028 यौन अपराधियों की सूचना दर्ज की गई है. जिसमें पुलिस थानों में लगे 26 नंबर रजिस्टर में पाया गया कि कांगड़ा के अजय कुमार के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के 25 मामले पंजीकृत (sexual harassment case against Kangra Ajay Kumar) हैं.

24 अपराधी बार-बार महिलाओं के विरुद्ध अपराध में संलिप्त: हिमाचल प्रदेश के इन यौन अपराधियों के विश्लेषण में 24 ऐसे अपराधी भी पाए गए हैं, जो बार-बार महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने में संलिप्त रहे हैं. पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि ऐसे अपराधियों की जमानत रद्द करवाने के संबंधित अदालतों से मामला उठाया जाए, ताकि उनकी जमानत रद्द कराई जा (25 sexual harassment cases against kangra person) सके. ऐसे आरोपी इस प्रकार के अपराधों को दोबारा अंजाम न दे इसके लिए पुलिस महानिदेशक के निर्देशानुसार 1 सितंबर से महिलाओं के विरुद्ध यौन अपराधों में संलिप्त अपराधियों के पुराने रिकॉर्ड के विश्लेषण से कई तथ्य सामने आ रहे हैं.

अजय कुमार के खिलाफ यौन उत्पीड़न के 25 मामले पंजीकृत: विश्लेषण से पाया गया कि जिला कांगड़ा के सिद्धपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय अजय कुमार के खिलाफ महिलाओं के यौन उत्पीड़न के 25 मामले पंजीकृत (Ajay Kumar of Kangra) हैं. ये मामले कांगड़ा के अतिरिक्त जिला चंबा, मंडी, शिमला, सिरमौर, बिलासपुर, हमीरपुर और सोलन में भी पंजीकृत है. अजय कुमार के विरुद्ध पहला अभियोग वर्ष 2007 में थाना कांगड़ा में पंजीकृत हुआ (harassment cases of women registered against Ajay ) था. इसके बाद वर्ष 2012 में एक, 2013 में चार, 2014 में दो, 2015 में नौ, 2017 में दो, 2018 में तीन, वर्ष 2021 में दो और साल 2022 में एक मामला पंजीकृत किया है.

एक ऐसा ही मामला जिला चंबा में भी: वर्तमान में यह अपराधी कांगड़ा जिले की जेल में न्यायिक हिरासत पर है. पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार ऐसा ही एक अन्य मामला चंबा की चुराह तहसील में सानने आया है. यहां बुन्देड़ी गांव निवासी दीप उर्फ बिट्टू महिलाओं के यौन उत्पीड़न के पांच मामलों में संलिप्त पाया गया (Women Assault Case in himachal) है. ये सभी अभियोग थाना तीसा में वर्ष 2015 से 2022 के दौरान पंजीकृत हैं. वर्तमान समय में यह अपराधी न्यायिक हिरासत में चंबा जेल में है.

ये भी पढ़ें:नाहन में नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details