हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में सहारा योजना के तहत 240 लोगों दी गई सहायता राशि, सीएमओ ने दी जानकारी

सहारा योजना के तहत कांगड़ा जिला में अभी तक 240 मरीजों को सहायता राशि प्रदान कर दी गई है. आठ विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को यह राशि प्रदान की जा रही है, जिसमें 2 हजार रुपये की सहायता राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के खाते में दी जा रही है.

sahara scheme in kangra
सहारा योजना के तहत 240 लोगों को मिली सहायता राशि

By

Published : Dec 17, 2019, 7:21 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 8:32 PM IST

धर्मशाला: प्रदेश सरकार द्वारा शुरु की गई सहारा योजना के तहत कांगड़ा जिला में अभी तक 240 मरीजों को सहायता राशि प्रदान कर दी गई है. आठ विभिन्न प्रकार की गंभीर बीमारियों से ग्रस्त मरीजों को यह राशि प्रदान की जा रही है, जिसमें 2 हजार रुपये की सहायता राशि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मरीज के खाते में दी जा रही है.

वहीं इस योजना के तहत 300 और आवेदन विभाग के पास पहुंच चुके है. यह जानकारी सीएमओ जिला कांगड़ा डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत पात्र मरीजों को आवेदन प्रपत्र आशा वर्कर के तहत भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इसमें निर्धारित दस्तावेजों के साथ पात्र मरीज आवेदन कर सकते हैं.

साथ ही मरीज का आवेदन प्रपत्र भरने पर आशा वर्कर को भी 200 रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 तक नए परिवारों का पंजीकरण व पुराने कार्डों को रिन्यू किया जाएगा. इस योजना के तहत अभी तक 15,085 कार्ड धारकों को उपचार की सुविधा मिली है. जिस पर 8,44,91,398 रुपये खर्च किए गए हैं.

डॉ. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया. जिसमें जिला भर से बीएमओ तथा एसएमओ ने भाग लिया. बैठक में विभिन्न योजनाओं का रिव्यू करने के अलावा आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए गए.सीएमओ ने बताया कि हिमकेयर योजना के तहत कोई भी समस्या पेश आने पर कार्ड के पीछे लिखे टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है.

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में मुख्यमंत्री निशुल्क दवाई योजना के तहत भी मरीजों को दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं. इस योजना के तहत हेल्थ सब सेंटर में 43, पीएचसी में 106, सीएचसी तथा सिविल अस्पताल में 216 और मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पतालों में 330 प्रकार की दवाईयां निशुल्क प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 11 वर्ग के मरीजों को फ्री-डॉग्नोस्टिक की सुविधा भी प्रदान की जा रही हैं. जिसमें 56 प्रकार के विभन्न टेस्ट निशुल्क किए जाते हैं.

वीडियो

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विक्रम कटोच, एमएस टांडा अस्पताल डॉ. सुरिंद्र सिंह भारद्वाज, एमएस धर्मशाला डॉ. दिनेश महाजन, एमएस पालमपुर डॉ. विनय महाजन, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजेश सूद, डॉ. अनुराधा, डॉ. राहुल भी मुख्य रुप से मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: चोड़ू पंचायत को दो हिस्सों में विभाजित करने पर बनी सहमति, राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

Last Updated : Dec 17, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details