हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पोंग डैम में डूबने से युवक की मौत, बुआ के घर घूमने आया था पंजाब का युवक

किशोर पोंग डैम के प्रसिद्ध स्थल बाथू की लड़ी में नहाने के लिए कूदा था, लेकिन नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई है.

By

Published : Jun 22, 2019, 5:46 PM IST

मृतक.

कांगड़ा: गर्मी से निजात पाने के लिए पंजाब के किशोर को पोंग डैम में नहाना भारी पड़ गया. दरअसल किशोर पोंग डैम के प्रसिद्ध स्थल बाथू की लड़ी में नहाने के लिए कूदा था, लेकिन नहाते वक्त डूबने से उसकी मौत हो गई है.

मिली जानकारी के अनुसार गर्मी अधिक होने के कारण कार्तिक ठाकुर अपनी बुआ के बेटे के साथ पोंग डैम में बाथू की लड़ी की ओर घूमने गया था. इसी दौरान दोनों नहाने के लिए डैम में कूद गए, तभी दोनों युवक कब गहरे पानी में पहुंच गए इसका अंदाजा उन्हें भी नहीं हुआ. खुद को गहरे पानी में देखकर दोनों युवकों ने वहां मौजूद लोगों से बचाव की गुहार लगाई. फंसे हुए युवकों को देखकर वहां मौजूद लोगों ने दोनों को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर्फ एक युवक ऋतिक पठानिया को ही बचा सके, जबकि दूसरा युवक देखते ही देखते गहरे पानी में समा गया.

पोंग डैम में देखते-देखते पानी में डूबा पंजाब का किशोर

डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि सूचना मिलने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के भेज दिया है. उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान कार्तिक ठाकुर उम्र 18 साल निवासी पंजाब के बटाला के रूप में हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details