हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस भर्ती परीक्षा: कई राज्यों से जुड़े हैं धांधली के तार, DIG बोले- मास्टरमाइंड जल्द होगा गिरफ्तार - धांधली

पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा होने के बाद जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया. वहीं, डीआईजी संतोष पटियाल ने दावा किया है कि जल्द ही मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

संतोष पटियाल, डीआईजी

By

Published : Aug 13, 2019, 8:05 PM IST

धर्मशाला: पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा होने के बाद लगातार आरोपियों की धड़-पकड़ जारी है. इस मामले में अभी तक 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस गिरफ्त से दूर है. मास्टरमाइंड जिला कांगड़ा के ज्वाली का रहने वाला है.

पुलिस विभाग ने इस मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य आरोपी के तार हरियाणा और यूपी से भी जुड़ हुए हैं, जिसकी पुलिस विभाग जांच कर रहा है. डीआईजी संतोष पटियाल का दावा है कि मास्टरमाइंड को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि इस मामले में तीन से चार राज्यों के लोगों की संलिप्तता सामने आई है. हर जगह पर हिमाचल पुलिस की टीम छानबीन कर रही है. आरोपियों की धड़-पकड़ जारी है. जल्द ही धांधली का सरगन पुलिस की गिरफ्त में होगा.

वीडियो

बता दें कि 11 अगस्त को जिला कांगड़ा के परौर स्थित राधास्वामी सत्संग में पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमें परीक्षा के दौरान धांधली करते हुए युवकों को पकड़ा गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details