धर्मशालाः जिला कांगड़ा में वीरवार को 16 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमे सकोह में तैनात एक पुलिस जवान भी शामिल है. इसके अलावा टांडा में एक व्यक्ति का आईडी नंबर नहीं मिल पाने के चलते अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है, जोकि एक चिंता का विषय है. स्वस्थ्य विभाग व्यक्ति को खोजने में लगा हुआ है. पॉजिटिव व्यक्ति से संपर्क होने के बाद ही उसकी पहचान हो पाएगी.
वहीं, कोरोना संक्रमितों में ज्वाली के हरसर गांव का व्यक्ति, नगर परिषद कांगड़ा के वार्ड नंबर आठ में एक बच्चा, कांगड़ा के सेहवां गांव की महिला व ज्वाली के भनेरा गांव की महिला भी संक्रमित पाई गई है.
इसके अलावा धर्मशाला के सकोह पुलिस लाइन का जवान, मेक्लोडगंज का युवक, ज्वाली के भट्ट गांव का व्यक्ति व लहरी गांव में एक साल का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं देहरा की एक महिला पठानकोट का व्यक्ति, धीरा गांव का व्यक्ति व पालमपुर के डीफरपट्ट गांव का बुजुर्ग व महिला संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, जयसिंहपुर के गंदाद गांव का व्यक्ति व तलवार गांव का बुजुर्ग व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
सीएमओ कांगड़ा जीडी गुप्ता ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जिला में वीरवार को कोरोना से 16 लोगों ठीक हुए हैं. अब जिला कांगड़ा में कोरोना के कुल 2528 मामले हो गए हैं, जिसमें से 366 लोग उपचाराधीन हैं और 53 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई है.
ये भी पढ़ेंःहिमाचल में कोरोना से 3 और लोगों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 229