हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चौकीदार के पदों के लिए बीटेक...एमटेक पास युवाओं ने भी किया अप्लाई, 15 सीटों के लिए 6 हजार से अधिक आवेदन - हिमाचल के लोगो के लिए 15 पद

धर्मशाला में चौकीदार के 15 पद के लिए 6 हजार आवेदन

15 posts of Chowkidar in Dharamshala
धर्मशाला में चौकीदार के 15 पद

By

Published : Jan 16, 2020, 6:16 PM IST

कांगड़ा:धर्मशाला कोर्ट में चौकीदार और चतुर्थ श्रेणी कर्मियों के 15 पदों के लिए 6 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन किया है. इन पदों के लिए एमटेक, एमएससी, बीएससी, एमए, बीए पास युवाओं ने आवेदन किए हैं, जबकि इन पदों के लिए पात्रता सिर्फ दसवीं पास है.

इन पदों के लिए हालांकि हिमाचल के लोगों को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. इसके बावजूद बाहरी राज्यों के लोगों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी थी, जबकि वर्तमान में प्राप्त हुए आवेदनों की जांच प्रकिया जारी है.

वीडियो रिपोर्ट

बेरोजगारी का आलम यह है कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवक और युवतियों ने भी इन पदों के लिए आवेदन किए हैं. धर्मशाला कोर्ट के अधीक्षक विश्वजीत सिंह ने बताया कि आवेदनों की जांच की जा रही है. बाहरी राज्यों से भी आवेदन आए हैं. अनुबंध आधार पर चतुर्थ श्रेणी और चौकीदार के 13 और दैनिक वेतन भोगी आधार पर दो पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चली है.
ये भी पढ़ेःनो टू सिंगल यूज प्लास्टिक : कचरे से निपटने के लिए सेलम में बनाई जाती है सजावटी और निर्माण सामग्री

ABOUT THE AUTHOR

...view details