धर्मशाला:एग्रो इंडस्ट्री, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन और आईएचबीटी पालमपुर (Agro-industry, Indian Oil Corporation and IHBT) के सहयोग से राज्य के किसानों को स्मार्ट खेती की ओर ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है. उन्होंने इसके लिए एग्रो इंडस्ट्री ने आईएचबीटी पालमपुर के साथ एमओयू साइन किया और किसानों के लिए एक फोकस-समूह बैठक की व्यवस्था की. पहले एग्रो इंडस्ट्री ने किसानों की जरूरतों को जाना. इसके बाद अब किसानों के लिए ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत धर्मशाला से की गई है. इसके तहत प्रदेश में 15 कैंप आयोजित किए जाएंगे और किसानों से पूछा जाएगा कि उन्हें और किस तरह की ट्रेनिंग चाहिए. इसके बाद जरूरत के अनुसार और अधिक कैंप आयोजित किए जाएंगे.
एग्रो-इंडस्ट्री के एमडी कैप्टन जेएम पठानिया (Agro-Industry MD Capt JM Pathania) ने कहा है कि हमने किसानों के लिए फोकस ग्रुप मीटिंग आयोजित की, जिसमें हमने यह जानने की कोशिश की है कि उनकी क्या जरूरतें हैं. इसके साथ ही यह भी जानने की कोशिश की गई है कि हिमाचल के किसानों को किस तरह की मदद की जरूरत है. उन्होंने कहा कि इस समूह की बैठक हिमाचल के अधिकांश जिलों में आयोजित की गई है. सबसे पहले दो बातें सामने आईं कि, उन्हें अभी तक खेती का कोई प्रशिक्षण नहीं मिला और कृषि एक उच्च वैज्ञानिक क्षेत्र है जिसमें नई तकनीकें आ रही हैं.