धर्मशालाः नगर परिषद पालमपुर को नगर निगम बनाने के विरोध में मंगलवार को 14 पंचायतों के प्रधान व प्रतिनिधि उतर आए हैं. मंगलवार को धर्मशाला में प्रेस वार्ता में विधानसभा पालमपुर की 14 पंचायतों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त बयान में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी नगर निगम में डाला जा रहा है, जोकि सरासर गलत है.
उन्होंने बताया कि उनकी पंचायतों में 90 फीसदी लोग किसान व निर्धन परिवारों से संबंध रखते हैं. इन सभी 14 पंचायतों की वार्षिक आय करीब 37 लाख रुपये है, लेकिन प्रशासन ने उसे 1.5 करोड़ रुपए बताई है. यह सरासर गलत है और लोगों के साथ धोखा किया जा रहा है. उन्होंने कुछ नेताओं पर आरोप लगाए कि साल 2009 में जब पालमपुर को जिला बनाने की बात की जा रही थी, तो वे इसका विरोध कर रहे थे.
अब वही नेता नगर परिषद का विस्तारीकरण कर उसे नगर निगम में बदल रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर परिषद में पिछले सात सालों में कोई विकास नहीं हुआ है. नप के अधिकारी आज दिन तक पालमपुर में एक पार्किंग तक तो बना नहीं सके, तो वे नगर निगम बनाने की बात कैसे कर रहे हैं.
पंचायत बंदला, भरमार्थ, टांडा, कलेड़, आइमा, मौहाल बनूरी, लौना व अन्य पंचायतों के प्राधान व प्रतिनिधियों ने कहा कि अगर इन क्षेत्रों को नगर निगम में डाला जाता है तो किसान व निर्धन लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी. उन्होंने बताया कि एसडीएम के साथ एक बैठक की गई थी, जिसमें ज्यादातर प्रतिनिधियों ने नगर निगम बनने से साफ मना किया था.