धर्मशाला : ज्वाली तहसील के गांव जरोट की 13 वर्षीय बच्ची ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. दरअसल बच्ची बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं, बच्ची ने जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह उनके सहयोग से ही इस कोरोना को हराने में सफल रही है. वह हंसते हुए कहती हैं कि अगर हम अपनी हिम्मत बनाए रखें तो भगवान भी हमारी मदद के लिए हमारे साथ खड़ा हो जाता है.
नेहा के पिता गुलशन मन्हास ने कहा कि नेहा कुछ दिनों से बीमार थी. धीरे-धीरे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी. वह तेज बुखार में तप रही थी. उसका दम घुट रहा था. इस गंभीर स्थिति में उसे रात को नगरोटा-सूरियां अस्पताल ले जाया गया. जब कोरोना टेस्ट करवाया गया तो नेहा कोरोना पॉजिटिव पाई गई. वहां डॉक्टरों ने दवाईयों के साथ उसे होम आइसोलेशन की सलाह दी. प्रशासन और आशा वर्कर की ओर से हर दिन बेटी का हाल-चाल पूछा जाता था.