धर्मशालाः जिला कांगड़ा में कोरोना का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. इसमें सेना और अर्धसैनिक बल के जवानों समेत अन्य कोरोना पॉजिटिव मरीज भी पाए जा रहे हैं. सोमवार को जिला कांगड़ा में कोरोना वायरस के 12 मामले सामने आए. इनमें छह सेना के जवान हैं. वहीं, पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने से तीन परिवारों के चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.
जबकि मथुरा और राधा स्वामी सतसंग व्यास से लौटे दो लोग भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. संपर्क में आए लोगों के अलावा सभी आठ लोग होम क्वारंटाइन किए गए थे. कोरोना पॉजिटिव मामलों में एक बैजनाथ के पपरौला का 30 वर्षीय जवान है, जोकि 21 जुलाई को लेह से आया था. पालमपुर के बड़ीखास गांव का 21 वर्षीय जवान बेंगलुरु से 19 जुलाई को आया था.
वहीं, बैजनाथ के थरेर गांव का 21 वर्षीय जवान की कोरोना पॉजिटिव आया है. युवक लेह से कांगड़ा आया था. साथ ही बैजनाथ के कूकेना गांव का 56 साल का अर्धसैनिक बल का जवान जो कि श्रीनगर से 18 जुलाई को आया था. इसके अलावा 21 जुलाई को लेह से लौटा होल्टा कैंट का एक 40 वर्षीय सेना का जवान भी कोरोना पॉजिटिव आया है. इन पांचों को सैन्य अस्पताल पालमपुर शिफ्ट किया गया है.
वहीं, जवाली के अमलेला गांव का एक 45 वर्षीय अर्धसैनिक बल के जवान भी संक्रमित पाया गया है. यह जवान 19 जुलाई को पश्चिम बंगाल से आया था. पॉजिटिव आने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर डाढ़ भर्ती किया गया है.