धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में कोरोना के मामलों में भली ही कुछ कमी आई है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि खतरा अभी नहीं टला है. गुरुवार को कांगड़ा जिले में कोरोना से 11 दिन के बच्चे की मौत हो गई है. इस घटना के बाद से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
कांगड़ा जिले में गुरुवार को महज 11 दिन के बच्चे की कोरोना से हो गई. घटना की पुष्टि करते हुए कांगड़ा के सीएमओ डॉक्टर गुरदर्शन गुप्ता (Kangra CMO Dr Gurdarshan Gupta) ने कहा कि मेडिकल कॉलेड टांडा में भर्ती एक 11 दिन के बच्चे की कोरोना से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि बच्चे के पैदा होने के तुरंत बाद कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया.
बता दें कि आज जिले में कोरोना के 45 नए मामले आए हैं जबकि 66 लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, आज कोरोना से एक नवजात की मौत हो गई. गौर रहे कि जिले में अभी तक 48,596 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 47,088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिले में अभी 423 एक्टिव केस है. जिले में अभी तक 1,081 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
सीएमओ ने कहा कि फिलहाल कांगड़ा में 423 केस कोरोना संक्रमित व्यक्ति हैं जिनका कांगड़ा के अलग-अलग कोविड केयर सेंटर्स और अस्पतालों में इलाज चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को कोविड महामारी से बचाव के लिए जारी हिदायतों का पालन करने की सलाह के साथ-साथ अपील भी कर रहा है.
ये भी पढ़ें:देश में 24 घंटों में आए 31 हजार से अधिक कोरोना के नए मामले, जानिए हिमाचल में क्या हैं हालात
ये भी पढ़ें: हिमाचल का मौसम: आगामी 48 घंटों तक जारी रहेगा बारिश का दौर, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट