हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कांगड़ा में 1 और कोरोना पॉजिटिव केस, जिला में कुल मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 5 - डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति

बुधवार को कांगड़ा में बाहर से एक हफ्ता पहले घर आए मरीज का सैंपल पॉजिटिव आया है. हालांकि यह मरीज पहले से ही प्रशासन की निगरानी में था. जिसके बाद उस पर पूरी नजर रखी जा रही थी. फिलहाल कांगड़ा में कुल मिलकार कोरोना के 5 मामले समाने आ चुके है.

corona patients at tanda medical college
कांगड़ा में पाया गया 1 और कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 15, 2020, 10:31 PM IST

धर्मशालाः जिला कांगड़ा में बुधवार को कोविड-19 संक्रमित मरीज की पुष्टि हुई है. कोरोना पॉजिटिव मरीज जवाली उपमंडल के एक गांव से संबंधित है.

कोरोन पॉजिटिव मरीज पिछले सप्ताह ही कांगड़ा पहुंचा था. व्यक्ति के कांगड़ा पहुंचने की सूचना जिला प्रशासन को भी मिली थी जिसके बाद उस पर पूरी नजर रखी जा रही थी.

कांगड़ा जिला के बाहर से आने के चलते एहतियात के तौर पर संदिग्ध व्यक्ति का सैंपल भी जांच के लिए टांडा अस्पताल भेजा गया था. बुधवार को जांच के दौरान व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह कुछ युवक जिला के बाहर से आए हैं. जिसके चलते इन युवकों को निगरानी में रखा गया था.

हालांकि कांगड़ा पहुंचे दो युवकों के सैंपल पहले ही निगेटिव आ चुके थे, लेकिन इस व्यक्ति का सैंपल बुधवार को जांच के दौरान पॉजिटिव पाया गया है. इस मरीज के सामने आने के बाद अब जिला कांगड़ा में कुल मरीजों का आंकड़ा 5 पहुंच चुका है.

बता दें कि कांगड़ा के इससे पहले सामने आए कोविड-19 के चार में से तीन मरीज स्वस्थ होकर अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं. जबकि 1 मरीज की मृत्यु हो चुकी है.

वहीं, जिला चंबा के सिंहुता से सबंध रखने वाला भी एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इन मरीजों को डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती किया गया है.

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने बताया कि बुधवार को कांगड़ा के जवाली उपमंडल के अंतर्गत एक गांव का व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

पढ़ेेंःगेहूं की फसल के बीच अफीम की अवैध खेती का खुलासा, 1115 अफीम पौधे बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details