धर्मशालाःजिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों पर अब रोक लगा दी हैं. जिला में सिर्फ अब लोग इमरजेंसी में ही प्रवेश कर सकते हैं.
कांगड़ा में लगभग 2 महीनों के अंदर एक लाख के आसपास लोग प्रवेश कर चुके हैं. इसको लेकर अब प्रशासन की ओर से कुछ सख्ती की जा रही है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके. इसकी जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने दी.
डीसी कांगड़ा ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों पर अब रोक लगाई गई है. उन्होंने कहा कि 2 महीने के अंदर लगभग 1 लाख के आसपास लोग जिला में आए हैं. वहीं, अब कोरोना के मामले बढ़ने के चलते अब थोड़ी सख्ती बरती जा रही है.