हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला परिषद नीलम कुमारी ने प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीता गोल्ड

प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नीलम कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता है. दो बार की राष्ट्रीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट रही नीलम कुमारी वर्तमान समय में जिला परिषद हैं. रिसो टॉकी गो ज्यू रयू फेडरेशन ऑफ इंडिया एसो‌सिएशन से नीलम को यह जीत मिली है. कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित हुई काता इवेंट में छह जजों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई.

zila parishad neelam kumari won gold medal in state karate championship
फोटो.

By

Published : Aug 5, 2021, 12:30 PM IST

चंबा:महिला सशक्तिकरण का उदाहरण जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी पेश कर रही हैं. नीलम कुमारी एक तरफ जहां राजनीति में भी अपनी छाप छोड़ रही हैं. वहीं, दूसरी और प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत उन्होंने अन्य महिलाओं को प्रेरणा दी है. प्रदेश स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में नीलम कुमारी ने स्वर्ण पदक जीता है.

दो बार की राष्ट्रीय कराटे गोल्ड मेडलिस्ट रही नीलम कुमारी वर्तमान समय में जिला परिषद हैं. रिसो टॉकी गो ज्यू रयू फेडरेशन ऑफ इंडिया एसो‌सिएशन से नीलम को यह जीत मिली है. कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन आयोजित हुई काता इवेंट में छह जजों ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई. तीन रांउड में बकायदा वीडियोग्राफी के तहत ये निर्णय हुआ है. नीलम कुमारी ने अपनी जीत का श्रेय अपने माता-पिता, गुरूजनों और ससुराल पक्ष को दिया है.

जिला परिषद नीलम कुमारी ने कहा कि महिलाओं को भी आत्मरक्षा के गुरू सीखने चाहिए. महिलाएं आज किसी से भी पीछे नहीं हैं. नीलम नेहरू युवा केंद्र में स्वयंसेवी, शिक्षिका रही हैं. उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा के लिए वह राजनीति में आई हैं.

ये भी पढ़ें: हॉकी टीम की जीत पर जश्न, पीएम बोले- ये है नया भारत

ABOUT THE AUTHOR

...view details